प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय रक्षा कोष के अन्तगर्त प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशि में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। उन्होंने छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की राशि प्रति माह दो हजार रूपये से बढ़ा कर ढाई हजार रूपये और लड़कियों की छात्रवृत्ति दो हजार दो सौ पचास रूपये से बढ़ाकर तीन हजार रूपये प्रति माह कर दी है। इस छात्रवृत्ति योजना के दायरे में आतंकी और नक्सली हमलों में शहीद होने वाले राज्य पुलिस के बच्चों को भी शामिल कर लिया गया है। प्रति वर्ष राज्य पुलिस के 500 बच्चों को इस छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा।
राष्ट्रीय रक्षा कोष के अन्तर्गत सशस्त्र बलों, अर्ध सैनिक बलों और रेलवे सुरक्षा बल के शहीद कर्मियों या पूर्व सैनिकों की पत्नियों और पुत्र-पुत्रियों के बीच तकनीकी और स्नातकोत्तर की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लागू किया गया है।
=============================
courtesy