• Thu. May 1st, 2025 4:21:11 PM

सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान योजना के तहत सभी किसानों को लाने का फैसला किया। केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने किसानों और छोटे व्‍यापारियों के लिए पेंशन योजना को मंजूरी दी।

केन्‍द्र ने आज प्रधानमंत्री किसान पेंशन के नाम से एक नई योजना को मंजूरी दी है। यह योजना, स्‍वैच्छिक और अंशदान के आधार पर देशभर के सभी लघु तथा सीमांत किसानों के लिए है। इस येाजना के लाभार्थियों की उम्र 18 से चालीस वर्ष होनी चाहिए। साठ वर्ष की आयु के बाद किसानों को तीन हजार रूपये की निर्धारित न्‍यूनतम पेंशन मिलेगी।

कृषि मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर ने बताया कि केन्‍द्र सरकार इस पेंशन कोष में उतनी ही राशि डालेगी जितनी राशि लाभार्थी जमा करेंगे। उन्‍होंने कहा कि पहले तीन वर्षो के दौरान पांच हजार किसानों को इस योजना में शामिल करने का लक्ष्‍य है।
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के मंत्रिमंडल की आज पहली बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री किसान योजना का दायरा बढ़ाकर इसमें सभी किसानों को शामिल करने का फैसला किया गया। इससे पहले इस योजना का लाभ दो हेक्‍टयर भूमि वाले किसानों को मिलता था।
बाद में कृषि मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर ने बताया कि अब लगभग 14 करोड़ 50 लाख किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। अभी तक साढ़े तीन करोड़ किसानों को इस योजना से लाभ पहुंचा है। प्रधानमंत्री किसान योजना के अन्‍तगर्त किसानों को तीन किस्‍तों में प्रतिवर्ष छह हजार रूपये दिए जा रहे हैं।
=======================================
courtesy

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *