नरेन्द्र मोदी(narendra modi) को लेकर मशहूर अमेरिकी मैगजीन ‘टाइम’ के सुर भी बदल गए हैं। अब इस प्रतिष्ठित मैगजीन को भी लगता है कि मोदी ‘डिवाइडर इन चीफ’ नहीं हैं बल्कि भारत को जोड़ने वाले नेता हैं। इसी मैगजीन ने 10 मई के अंक में मोदी को ‘इंडियाज डिवाइडर इन चीफ’ बताया था। टाइम की वेबसाइट पर मंगलवार को यह लेख छपा है। इसे मनोज लाडवा ने लिखा है। वह ब्रिटेन की कंपनी इंडिया इंक के सीईओ हैं।(todayindia)
ताजा लेख मैगजीन की कवर स्टोरी नहीं है। ताजा आर्टिकल का शीर्षक है- ‘मोदी हेड यूनाइटेड इंडिया लाइक नो प्राइम मिनिस्टर इन डेकेड्स’ यानी ‘मोदी ने भारत को इस तरह एकजुट किया है जितना दशकों में किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया’।
=====================
Courtesy