प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया शोक व्यक्त
अंत्येष्टि में शामिल हुए पार्टी के वरिष्ठ नेतागण ओर गणमान्यजन
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के पिताजी श्री प्रेम सिंह चौहान की अंत्येष्टि रविवार को उनके पैतृक गांव जैत में नर्मदा के तट पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुई। उपस्थित जनसमुदाय ने श्री प्रेम सिंह चौहान को अश्रुपूरित श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी। प्रातः 9 बजे श्री प्रेम सिंह चौहान का पार्थिव शरीर साकेत नगर स्थित उनके निवास बी 224/9 रखा गया था। जिसके पश्चात निवास से अंतिम यात्रा पैतृक गांव जैत के लिए रवाना हुई। भोपाल, मंडीदीप, ओबेदुल्लागंज और बुधनी के कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुखाग्नि उनके पुत्र श्री शिवराजसिंह चौहान ने दी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ओर से सांसद श्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने शोक व्यक्त किया। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे, श्री प्रभात झा, वरिष्ठ नेता श्री थावरचन्द गेहलोत, प्रदेश अध्यक्ष, सांसद श्री राकेश सिंह, सांसद श्री नरेन्द्रसिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पुष्पचक्र अर्पित किए।(todayindia)
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजेश लुणावत, श्री जीतू जिराती, पूर्व मंत्री श्री गौरीशंकर शेजवार, श्री रामपाल सिंह, श्री दीपक जोशी, श्री राजेन्द्र शुक्ल, श्री कमल पटेल, श्री गौरीशंकर बिसेन, श्री विजय शाह, सांसद श्री रमाकांत भार्गव, श्री केपी यादव, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, प्रदेश प्रवक्ता श्री चिंतामणि मालवीय, श्री राजपालसिंह सिसौदिया, प्रदेश सरकार के मंत्री श्री पीसी शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री अभिलाष पाण्डे, श्री रमेश शर्मा, श्री शैलेन्द्र शर्मा, सहित विभिन्न जिलों से आए पार्टी के जनप्रतिनिधिगण, जिला अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं एवं बुधनी क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ बड़ी संख्या के आसपास की जनता ने श्रद्धासुमन अर्पित कर स्वर्गीय श्री प्रेम सिंह चौहान को अंतिम विदाई दी।(todayindia)
शिवराजसिंह चौहान को फोन कर वरिष्ठ नेताओं ने शोक व्यक्त किया
स्व प्रेमसिंह चौहान के निधन पर राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद श्री अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री रामलाल जी, वरिष्ठ नेता श्री राजनाथ सिंह, वरिष्ठ नेत्री श्रीमती सुषमा स्वराज, सांसद श्रीमती स्मृति ईरानी ने फोन कर शोक व्यक्त करते हुए श्री शिवराजसिंह चौहान को ढांढस बंधाया।(todayindia)
मुख्यमंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेतागण पहुँचे अंतिम दर्शन करने
स्व. प्रेम सिंह चौहान का पार्थिव शरीर रविवार को अंतिम दर्शन और उनके निवास साकेत नगर में रखा गया बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों ने श्री चौहान के अंतिम दर्शन किये। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने पुष्पचक्र भेंटकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, श्री अरविंद मेनन, पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह, श्री नंदकुमारसिंह चौहान, श्री सुरेश पचौरी, सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, श्री प्रहलाद पटेल, महापौर श्री आलोक शर्मा, श्री धु्रवनारायण सिंह, श्री राजकुमार पटेल, श्री पी.सी. शर्मा, श्री जीतू पटवारी, श्री जयवर्द्धन सिंह, जिला अध्यक्ष श्री विकास विरानी, प्रदेश प्रवक्ता श्री आलोक संजर, पूर्व मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, श्री पारस जैन, श्री विश्वास सारंग, श्री रामकिशन चौहान, श्री मुकेश टंडन ने भी साकेत नगर स्थित आवास पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित कर श्री प्रेम सिंह चौहानजी के अंतिम दर्शन किये।
(todayindia)
पूर्व मुख्यमंत्री के पिताजी की अंत्येष्टि में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवराज सिंह चौहान के पिताजी श्री प्रेम सिंह चौहान की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए रविवार को नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव बुधनी के जैत गांव पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष ने श्री प्रेम सिंह चौहान के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।नेता प्रतिपक्ष ने श्री प्रेम सिंह चौहान के निधन पर दुःख जताते हुए, पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं उनके परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
(todayindia)