एनडीए के शीर्ष नेताओं की चुनाव परिणामों की घोषणा से पहले कल नई दिल्ली में बैठक। विपक्षी नेता खंडित जनादेश की स्थिति में अपनी रणनीति तैयार करने में लगे। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए के शीर्ष नेता बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव परिणामों की घोषणा से पहले कल रात्रिभोज पर मिलेंगे। यह बैठक नई दिल्ली में होगी जहां भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और एनडीए के नेता आम चुनावों के संभावित परिणामों पर रणनीति तैयार करेंगे। बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल-यूनाइटिड के अध्यक्ष नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी उपस्थित रहने की उम्मीद है। इससे पहले, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक भी पार्टी मुख्यालय में होगी। दोनों बैठकें, एग्जिट पोल की पृष्ठभूमि में हो रही हैं। मतदान बाद इन सर्वेक्षणों में केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की वापसी की भविष्यवाणी की गई है।
इस बीच विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की दिल्ली में गतिविधियां तेज हो गई हैं। भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए नेताओं ने स्पष्ट बहुमत मिलने का विश्वास व्यक्त किया है। दूसरी तरफ विपक्षी नेता खंडित जनादेश की स्थिति में केन्द्र में सरकार बनाने के लिए गैर एनडीए और एनडीए से अलग हुए दलों को एकजुट करने की तैयारी कर रहे हैं।
===================================
Courtesy