(todayindia)(javed Akhtar)
प्रसिद्ध गीतकार जावेद अख्तर ने बुर्के(Burka)और घूँघट वाले बयान पर विवाद होने के बाद सफाई दी है | उन्होंने ट्वीट कर सफाई देते हुए कहा की उनके बयान को कुछ लोगो ने तोड़ फोड़ कर पेश किया है | ट्वीट में सफाई देते हुए अख्तर ने कहा कि मैंने कहा था हो सकता है कि हो सकता है कि श्रीलंका में सुरक्षा के लिहाज से इसे बेन किया गया हो पर(todayindia)(javed Akhtar) वास्तव में यह महिला शसक्तीकरण के लिए जरूरी है |चेहरा ढकना बंद होना चाहिए , चाहे बुरका(Burka) हो या घूंघट(ghoonghat) | जावेद अख्तर ने गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा था कि यदि बुर्के को बेन करना है तो राजस्थान में घूंघट को भी बेन करना होगा | ये हट जाये तो मुझे ख़ुशी होगी |
जावेद अख्तर के इस बयान को लेकर विवाद हो गया था बहुत से हिंदूवादी संघठनो ने इस पर आपत्ति कि थी |(todayindia)(javed Akhtar) जावेद अख्तर को करणी सेना ने धमकी दी है कि वे घूघंट पर प्रतिबंध लगाए जाने के अपने बयान पर माफी मांगे।
===================
Courtesy