दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात फानी के आज दोपहर और तीव्र होकर भीषण समुद्री तूफान में बदल जाने की आशंका है। मौसम विभाग ने बताया है कि कल सवेरे तक यह और भीषण हो सकता है। यह चक्रवात 21 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है।
केरल में सोमवार और मंगलवार को कई स्थानों पर हलकी और मध्यम वर्षा का अनुमान है और कुछेक जगहों पर भारी वर्षा हो सकती है। अगले दो दिनों में उत्तर तटवर्ती तमिलनाडु और दक्षिण तटवर्ती आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर हलकी से मध्यम वर्षा हो सकती है। तटवर्ती ओडिशा में दो मई को मध्यम और तीन मई को भारी वर्षा हो सकती है।
Courtesy
444444444444444444444444444444444444444444444444444444444444444444444444444