• Mon. Nov 25th, 2024

शत्रुध्न सिन्हा(shatrudhan sinha) ने जिन्ना(jinna) को कांग्रेस(congress) परिवार का बताया (todayindia)

(todayindia)(todayindia)
बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए पटना साहिब के कोंग्रेस प्रत्याशी और स्टार प्रचारक शत्रुध्न सिन्हा(shatrudhan sinha) के पाकिस्तान के संस्थापक व् पहले गवर्नर जनरल मोहम्मद अली जिन्ना(jinna) को लेकर दिए बयान से राजनैतिक घमासान मच गया है | शत्रुध्न सिन्हा(shatrudhan sinha) ने छिंदवाड़ा की रैली में , गाँधी नेहरू और पटेल जैसे नेताओं के साथ मोहम्मद अली जिन्ना(jinna) को भीकांग्रेस का परिवार बता दिया था | शत्रुध्न सिन्हा(shatrudhan sinha) ने स्वतंत्रता आंदोलन में मोहम्मद अली जिन्ना(jinna) के योगदान की प्रशंसा की थी |

इस बयान पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा की यही कांग्रेस का चरित्र है | कांग्रेस नेता जिन्ना की तारीफ कर रहे है जिन्होंने देश का बंटवारा करवाया | मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है की शत्रुध्न सिन्हा के बयान से स्पस्ट हो गया है की कांग्रेस के नेता किसके साथ है और किस सोच का समर्थन करते है | (todayindia)
विवाद बढ़ने पर शत्रुध्न सिन्हा(shatrudhan sinha) ने सफाई देते हुए कहा की जुबान फिसल गयी थी |
शत्रुध्न सिन्हा ने छिंदवाड़ा की रैली में कहा था की कांग्रेस को स्थापित करने में कई नेताओ की अहम् भूमिका है | महात्मा गाँधी , जवाहरलाल नेहरू , वल्ल्भ भाई पटेल , की तरह ही जिन्ना(jinna) कांग्रेस परिवार का हिस्सा थे | , जिनका देश की आज़ादी और विकास में योगदान रहा |(todayindia)

शत्रुध्न सिन्हा की सफाई
शत्रुध्न सिन्हा ने सफाई देते हुए कहा की में स्वन्त्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का नाम लेना चाहता था , लेकिन जुबान फिसल गयी | जुबान फिसलने की घटनाये होती रहती है |
(todayindia)(shatrudhan sinha)(jinna)

शत्रुध्न सिन्हा के बयान से चिदंबरम ने झाड़ा था पल्ला
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा, शत्रुघ्न सिन्हा के जो भी विचार हैं, उसका स्पष्टीकरण दिया जाना चाहिए। कुछ दिन पहले वह भाजपा का हिस्सा था। भाजपा को बताना चाहिए कि वह इतने साल तक पार्टी का हिस्सा क्यों थे। मैं पार्टी के हर सदस्य के बयान पर स्पष्टीकरण नहीं दे सकता। सिर्फ पार्टी के आधिकारिक स्टैंड पर ही कुछ बोल सकता हूं।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता मेमन ने शत्रुघ्न सिन्हा का बचाव किया
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता मेमन ने जिन्ना को कांग्रेस परिवार का सदस्य और आजादी में उनका योगदान बताने वाले बयान को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि अगर शत्रुघ्न सिन्हा ने कुछ देश विरोधी बात की है तो यह अमित शाह को देखना चाहिए कि कुछ दिन पहले वे भाजपा में ही थे और जो कुछ कह रहे हैं वह भाजपा का ही सिखाया हुआ है।
(shatrudhan sinha)(jinna)(todayindia)
444444444444444444444444444444444444444444444444444444444444444444444444444

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *