(todayindia) भोपाल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पास रातापानी अभयारण्य में बाघ का शिकार किया गया है | शिकारी उसकी पूँछ और चारो पंजे काटकर ले गए | दिसंबर २०१८ में भी बाघ का शव मिला था , जिसके आगे के पंजे कटे थे वन अधिकारी ने बताया की रातापानी अभयारण्य में तालाब के पास बाघ के शव की सूचना आयी तो मौके पर दल रवाना किया गया | (todayindia)बाघ के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे लेकिन चारो पंजे कटे थे | पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने(todayindia) के बाद हकीकत सामने आएगी | बाघ के शिकार का डेढ़ साल में यह चौथा मामला है |(todayindia)
मृत बाघ की उम्र ६ साल के लगभग है | वन विभाग के अधिकारियों का मानना है की तंत्र-मंत्र के लिए यह किया गया होगा | क्योंकि पहले भी जो बाघ का शव मिला था उसके पंजे भी कटे हुए थे | मध्यप्रदेश में पिछले एक साल में २५ बाघों की मौत हो चुकी है | इनमे से बहुत का शिकार किया गया | प्रदेश में कुल बाघों की संख्या ३०८ है |
बाघ का शव मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने रातापानी अभयारण्य में घेराबंदी की , डॉग स्क्वाड और स्टेट टाइगर फाॅर्स के अधिकारियों ने घटना ेस्थल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है | कुछ लोगो को पूछताछ करने के लिए हिरासत में लेने की भी जानकारी है | बुधवार को बाघ के शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा |(todayindia)
=========
Courtesy