भगोड़े डायमंड कारोबारी नीरव मोदी की अब किसी भी वक्त गिरफ्तारी हो सकती है। भारत प्रत्यर्पण के प्रयासों को आज उस वक्त सफलता मिली, जब लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी कर दिया। कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि पीएनबी घोटाला मामले में आरोपी 48 वर्षीय नीरव मोदी इन दिनों लंदन में हैं और वहां से वह अपना कारोबार चला रहा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रविश कुमार ने कहा कि हमें पहले से पता है कि नीरव मोदी लंदन में है। अगस्त में उसके प्रत्यर्पण के लिए आवेदन दिया जा चुका है। हालांकि वहां की सरकार की ओर से अभी प्रत्यर्पण की अनुमति नहीं मिली है लेकिन 18 मार्च के नए घटनाक्रम में जब लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया, तब यह उम्मीद जगी है कि वह जल्दी ही पकड़ा जाएगा।
============
Courteys