मुंबई में गुरुवार शाम सीएसटी रेलवे स्टेशन के पास के फुटओवर ब्रिज गिर जाने से 4 लोगों की मौत की खबर है, 34 लोग इस हादसे में घायल हो गए, घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, इनमें से कुछ की हालत गंभीर है। जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। कई लोग मलबे में दबे थे, जिन्हें निकाल लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, राहत
कार्य खत्म हो गया है और सड़क साफ कर दी गई है। हादसे की वजह से ट्रैफिक प्रभावित हुआ। सड़क पर खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। अपूर्वा और रंजना नाम की दो महिलाओं की हादसे में मौत हो गई। ढाई दशक पुराना यह पुल सीएसटी स्टेशन को जोड़ता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सरकार घायलों की हर संभव मदद करेगी।
इससे पहले भी सितंबर 2017 में मुंबई में फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने से करीब 23 लोगों की मौत हो गई थी। इस ब्रिज को बाद में रेलवे और सेना ने साथ मिलकर युद्ध स्तर पर बनाया था।
================
Courtesy