(todayindia)भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 4 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर, भोपाल से ‘‘भारत के मन की बात, मोदी के साथ’’ अभियान का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार (todayindia)द्वारा देश भर में चल रही विकास यात्रा से जन-जन जोड़ने के लिए ‘‘भारत के मन की बात, मोदी के साथ’’ एक व्यापक अभियान का शुभारंभ(todayindia)(todayindia) रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने दिल्ली में किया।
मध्यप्रदेश में इस अभियान का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को प्रातः 9.30 बजे प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर से करेंगे। श्री चैहान 29 लोकसभा में पहुंचने वाले 29 डिजिटल रथों को पार्टी का ध्वज दिखाकर रवाना करेंगे। (todayindia)
जनता से संकल्प-पत्र के लिए मांगेगे सुझाव
‘‘भारत के मन की बात, मोदी के साथ’’ अभियान के डिजिटल रथ प्रदेश की 29 लोकसभा में पहुंचेंगे और जनता के समक्ष केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे। साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए तैयार होने वाले पार्टी के संकल्प-पत्र के लिए जनता के सुझाव भी मांगंेगे।(todayindia)