• Thu. May 2nd, 2024

राष्ट्रीय मतदाता दिवस-टेक्नोलॉजी के उपयोग से मतदान हुआ आसान : राज्यपाल श्रीमती पटेल(todayindia)

भोपाल : शुक्रवार, जनवरी 25, 2019(todayindia)
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित 9वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में कहा कि ई.वी.एम मशीन के आने से मतदान प्रकिया सरल हुई है। पहले के समय में मतदान की प्रक्रिया कठिन थी। बैलेट पेपर छपते थे। भारी भरकम मतदान पेटियों को इधर से उधर ले जाना पड़ता था। चुनाव में कई प्रकार की गलतियाँ भी हो जाती थी। उन्होंने कहा कि आज भी देश और प्रदेश के कई दुर्गम स्थलों(todayindia)(todayindia) तक पहुँचकर चुनाव कराना एक चुनौती है। चुनाव आयोग की दृढ़ इच्छा शक्ति के कारण चुनाव प्रक्रिया में निरंतर सुधार हुआ है। आयोग निष्पक्ष चुनाव के लिये प्रतिबद्ध है। इसके लिये मैं सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई देती हूँ।

राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा कि अब मतदाता अपने मताधिकार के उपयोग के प्रति जागरूक हुआ है। महिलाएँ भी अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिये जागरूक हुई हैं। राजनैतिक गतिविधियों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक देश है। इसकी सबसे बड़ी मिसाल यह है कि हमारे यहाँ पहले ही चुनाव में महिलाओं के मतदान करने का अधिकार मिल गया था, जबकि अमेरिका जैसे देश में भी महिलाओं को मतदान के लिये संघर्ष करना पड़ा। राज्यपाल ने कहा कि पहले की तुलना में अब मतदान का बढ़ता प्रतिशत लोगों में मताधिकार के प्रति बढ़ती जागरूकता का परिचायक है।(todayindia)

इस अवसर पर राज्यपाल श्रीमती पटेल ने पहली बार मतदान करने जा रहे युवाओं को उनके परिचय पत्र सौंपे। मतदान जागरूकता के लिये स्कूलों और कालेजों में आयोजित निबंध, वाद-विवाद और चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। पिछले विधान सभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों को भी राज्यपाल ने प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये। मध्यप्रदेश के स्वीप आइकॉन पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर, भारत नाट्यम की सुप्रसिद्ध नृत्यांगना लता मुंशी, हाकी खिलाड़ी श्री समीर दाद, उदय हतवलने को भी राज्यपाल ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर उन्होंने जनसम्पर्क विभाग द्वारा स्वीप गतिविधियों पर केन्द्रित पुस्तक का विमोचन किया।मुख्यनिर्वाचन अधिकारी श्री बी.एल. कांताराव ने इस मौके पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुनील अरोड़ा के संदेश का वाचन किया।(todayindia)

राज्यपाल द्वारा मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुरस्कृत

राज्‍य स्‍तरीय समारोह में राज्‍यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये Best Electoral Practices Award प्रदान किये। राज्‍य स्‍तरीय पुरस्‍कार दो श्रेणियों में दिये गये। उत्कृष्‍ट कार्य करने वाले मैदानी अधिकारियों और विभागों को प्रशस्ति पत्र एवं राज्‍य स्‍तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले मैदानी अधिकारियों में कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार सुमन श्‍योपुर (तत्‍कालीन), श्री के.व्‍ही.एस. चौधरी कटनी, श्री डी.व्‍ही.सिंह बालाघाट (तत्‍कालीन), पुलिस अधीक्षक श्री रूडोल्‍फ अल्‍वारेस भिण्‍ड, श्री अमित सिंह जबलपुर, श्री अमित सांघी मुरैना (तत्‍कालीन), स्‍वीप नोडल मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री क्षितीज सिंघल बैतूल, श्री एच.एस. मीणा हरदा, श्री ऋषि गर्ग छिन्‍दवाडा (तत्‍कालीन), स्‍वीप नोडल (अर्वन) आयुक्‍त नगर पालिका निगम श्री प्रवीन अधायच सतना (तत्‍कालीन), स्‍वीप पार्टनर अन्‍य विभागीय अधिकारी श्री के.जी.तिवारी आयुक्‍त सामाजिक न्‍याय एवं निशक्‍तजन कल्‍याण संचालनालय भोपाल, निर्वाचक रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी श्री राजकुमार खत्री भोपाल, श्री नरोत्‍तम भार्गव ग्‍वालियर (ग्रामीण), श्री बी.एस. सोलंकी मनावर धार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती आर उमा महेश्‍वरी कटनी, श्री रजनीश श्रीवास्‍तव इंदौर, श्री संदीप अस्‍थाना विदिशा।

राज्‍य स्‍तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। विजेता छात्र-छात्राओं में स्‍कूल स्‍तर पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम प्रियांशी राठौर, शा. उत्‍कृष्ट उमावि आठनेर बैतूल, द्वितीय अजय जाटव शा. उमावि बगरोदा भोपाल, तृतीय तरूण अहिरवार शा.मॉडल स्‍कूल चाचौडा गुना, स्‍लोगन प्रतियोगिता में प्रथम दिशा झरबड़े शा. उत्कृष्ट उमावि प्रभातपट्नम बैतूल, द्वितीय नीतेश अहिरवार शा. मॉडल उमावि गुना, तृ‍तीय विवेक गुप्‍ता शा. उत्कृष्ट उमावि सुभाष शिवाजी नगर भोपाल, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम रिचा शाक्‍य शा. उत्कृष्ट उमावि सुभाष शिवाजी नगर भोपाल, द्वितीय योगेश पवार शा. उत्कृष्ट उमावि आमला बैतूल, तृ‍तीय सजी भिलाला, शा. मॉडल उमावि गुना, वाद-विवाद प्रतियोगिता (पक्ष) द्वितीय, प्रणाली अमरूते शा. उत्कृष्ट उमावि बैतूल, तृ‍तीय कुमारी अकांक्षा सोपरा श्री कृष्‍ण हायर सेकण्‍डरी स्‍कूल बीनागंज गुना, वाद-विवाद प्रतियोगिता (विपक्ष) प्रथम आयुष राठौर शा. उत्कृष्ट उमावि बैतूल।

महाविद्यालय स्‍तर पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम दिपाली यावतकर, पूनम चंद गुप्‍ता महाविद्यालय खण्‍डवा, द्वितीय पुरूषोत्‍तम दास तिवारी शा. शिक्षा महाविद्यालय छतरपुर, तृतीय देवास्मिता सिन्‍हा वी.आई.टी. सीहोर, स्‍लोगन प्रतियोगिता में प्रथम चेतना ठाकुर शा. महाविद्यालय बरघाट सिवनी, द्वितीय राहुल कुम्‍भकार शा. महाविद्यालय ब्‍यावरा राजगढ़, तृतीय अनुराग सिंह वी.आई.टी. सीहोर, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम अपूर्वा बम शा. माधव कला एवं वाणिज्‍य महाविद्यालय उज्‍जैन, द्वितीय राजकिशोर विश्‍वकर्मा ए.के.एस. विश्‍वविद्यालय सतना, तृ‍तीय जागृति संत शा. चन्‍दविजय महाविद्यालय डिण्‍डौरी,

वाद-विवाद प्रतियोगिता (पक्ष) में प्रथम शुभम चौहान शा. हमीदिया महाविद्यालय भोपाल, द्वितीय महेश पाण्‍डे वी.आई.टी. सीहोर, तृ‍तीय सुरभि शर्मा महाविद्यालय इंदौर,

वाद-विवाद प्रतियोगिता (विपक्ष) में प्रथम सायना कुरैशी शा. स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय दतिया, द्वितीय एकांश दुबे शा. भेरूलाल पाटीदार महाविद्यालय महू, तृ‍तीय बैष्‍णवी सिंह सैण्ट अलासिस महाविद्यालय जबलपुर को पुरस्‍कृत किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने उपस्थित सभी लोगों को लोकतंत्र की मजबूती के लिये अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई। मुख्य निर्वाचन आयोग की ओर से सभी आमंत्रित अतिथियों को गाँधी साहित्य भेंट किया गया। कार्यक्रम में स्टेट आइकॉन वरिष्ठ कलाकार श्री राजीव वर्मा एवं टी.वी. आर्टिस्ट श्रीमती दिव्यंका त्रिपाठी, के साथ-साथ आयुक्त कल्पना श्रीवास्तव, कलेक्टर श्री सुदामा खाड़े, राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री वी.पी. सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।(todayindia)

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.