भोपाल : बुधवार, जनवरी 23, 2019(todayindia)
जनसम्पर्क, विधि एवं विधायी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज सुभाष स्कूल चौराहे पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस(Subhash Chandra Bose)की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि नेताजी का आज़ादी के आंदोलन में अद्भुत और अविस्मरणीय योगदान रहा है। उनके द्वारा दिया गया ‘जय हिन्द” का नारा(todayindia)(todayindia) आज भी हर एक में जोश और स्फूर्ति पैदा करता है। नेताजी ने न केवल राजनीतिक जीवन में उच्चतम आयाम स्थापित किए अपितु आज़ाद हिन्द सेना का गठन और सफल नेतृत्व कर स्वतंत्रता आंदोलन में उच्चतम प्रतिमान स्थापित किए। हम सब उनकी जयंती के अवसर पर उन्हें सादर नमन करते है। श्री शर्मा ने कहा कि नेताजी भारत रत्न थे, भारत रत्न है और भारत रत्न रहेंगे।(todayindia)