21 JAN 2019
भारत के निर्वाचन आयोग के संज्ञान में आया है कि लंदन के एक कार्यक्रम में यह प्रदर्शित किया गया कि भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ की जा सकती है।(todayindia)निर्वाचन आयोग दुर्भावना से प्रेरित इस तरह की गलत बयानी को लेकर सावधान है। आयोग अनुभवजन्य तथ्यों के आधार पर भारत में चुनावों में प्रयुक्त ईवीएम(EVM) की पूर्ण विश्वसनीय प्रकृति के प्रति पूरी तरह दृढ़ है।(todayindia)(todayindia)
यह दोहराये जाने की जरूरत है कि इन ईवीएम का निर्माण कड़ी जांच और सुरक्षा स्थितियों के तहत भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) और इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) द्वारा किया जाता है और 2010 से ही विख्यात तकनीकी विशेषज्ञों की देखरेख में सभी चरणों में सख्त मानक परिचालन प्रक्रियाओं का अनुसरण किया जाता है।(todayindia)
इस बात का अलग से पता लगाया जा रहा है कि इस मामले में क्या कानूनी कार्रवाई हो सकती है और क्या की जानी चाहिए।(todayindia)