• Fri. Nov 22nd, 2024

ऑर्गन डोनेशन अवेयरनेस के लिए दोड़ा भोपाल , रन फॉर रन मैराथन में पहुँचे करीना कपूर व टाइगर श्रॉफ

भोपाल: हेल्दी लिविंग का सबसे आसान फिटनेस मंत्र है रनिंग “रन फॉर रन” भोपाल के लोगो में इसी फिटनेस मंत्र को बढ़ाबा दे रहा है | रविवार की सुबह लगभग १९ हजार लोगो ने गुलाबी ठण्ड होने के बावजूद लोगो का उत्साह देखते हे बन रहा था | इस रन में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक दौड़े | रनर्स को प्रभावित करने करीना कपूर और टाइगर श्रॉफ इस इवेंट में शामिल हुए |

भोपाल सहित अलग – अलग शहरो से आये करीब १९ हजार रनर्स सुबह ६ बजे के लगभग मोती लाल नेहरू स्टेडियम पहुँचे | ६.५० पर रन का पहला फ्लैग ऑफ २१ किलोमीटर के रनर्स के लिए हुआ | फिर ११ किलोमीटर और अंत में ५ किलोमीटर रन के लिए फ्लैग ऑफ हुआ |प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन में फिटनेस फ्रीक्स को प्रोत्साहन देने के लिए बॉलीवुड स्टार करीना कपूर और टाइगर श्रॉफ भी शामिल हुए |

रन फॉर रन के पैट्रन मेजर जनरल टीपीएस रावत और अरुणेश्वर सिंहदेव के अलावा सारे प्रोमोटर्स ने पूरे उत्साह से रन में भाग लिया |
भोपाल रनर्स की प्रेजिडेंट डॉ अमिता चाँद ने अपनी स्पीच में कहा की ऑर्गन डोनेशन आज की सबसे बड़ी जरूरत है और में चाहूँगी की एक दिन भोपाल की पहचान सबसे बड़े ऑर्गन डोनर शहर रूप में वर्ल्ड मैप पर बने |

फिल्म स्टार करीना कपूर ने कहा की सत्याग्रह की शूटिंग से ही भोपाल पसंद है | यह मेरा दूसरा घर है | यहाँ के लोगो का फिटनेस के लिए समर्पण अच्छा लगा |

फिल्म स्टार टाइगर श्रॉफ भी इस इवेंट में काफी उत्साहित नज़र आये |उन्होंने कहा की ऑर्गन डोनेशन जैसे कॉज के लिए इतना बड़ा इवेंट ओर्गनइजे करना बहुत हे अच्छी सोच है | उन्होंने कहा की में यहाँ आकर और इतना प्यार पाकर बहुत खुश हुआ हूँ | मेरी खवाहिश है की अगले साल में इस रन में भाग लूं और आप लोगो के साथ २१ किलोमीटर की रन पूरी करूं |

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *