भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की यही विशेषता है कि व्यस्तताओं के बाद भी वे अपने परिवार के लिए समय अवश्य निकालते है। आज शाम को वे अचानक पत्नि श्रीमती साधना सिंह और छोटे पुत्र कुणाल सिंह के साथ न्यू मार्केट स्थित इंडियन कॉफी हाउस पहुंचे। वहां उन्होंने परिवार के साथ बैठकर व्यंजनों का आनंद लिया। इस अवसर पर उन्होंने कई छोटी-छोटी बच्चियों से उनकी पढ़ाई लिखाई और खेलने कूदने के बारे में सहज वार्तालाप किया। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर कॉफी हाउस में मौजूद लोग रोमांचित हो उठे। भारी तादात में लोग मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने और हाथ मिलाने के लिए इकठ्ठा हो गए।
इस अवसर पर वहां मीडिया के लोग भी पहुंचे। मीडिया द्वारा यह पूछने पर कि आप इतनी थकान और व्यस्तता के बीच परिवार के लिए समय कैसे निकाल पाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि थकान तो मुझे होती ही नहीं है, मुझे अपने प्रदेश की जनता से जो उर्जा प्राप्त होती है वह थकने नहीं देती। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कल लोकतंत्र का यज्ञ अर्थात मतदान है। सभी लोग निर्भीक होकर मतदान करें। अपने मतदान से समृद्ध मध्यप्रदेश के स्वप्न को साकार करने का संबल प्रदान करें। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि जो हमारे विरूद्ध चुनाव लड़ रहे हैं उनकी भाषा हमारे नेताओं के प्रति शालीनता से परे हो सकती है, लेकिन हम प्रतिद्वंदियों को दुश्मन नहीं मानते। हम उनके प्रति असभ्य भाषा का प्रयोग नहीं करेंगे, क्योंकि वे भी हमारे भाई है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत के साथ प्रदेश में चौथी बार सरकार बनाने जा रही है। इसमें कोई शक नहीं है। हमारे कार्यकर्ता आत्मविश्वास से भरे हुए है और जनता मध्यप्रदेश को प्रगति के नए रास्ते पर ले जाने के लिए आतुर है।
–