• Sat. Oct 12th, 2024

सानिया मिर्जा ने दिया बेटे को जन्म, ट्विटर पर आए ऐसे कमेंट्स.भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने आज सुबह बेटे को जन्म दिया है. पति शोएब मलिक ने फैन्स को ट्विटर पर ये खुशखबरी सुनाई. उन्होंने बताया कि बेटा और मां स्वस्थ है| बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर फैन्स तक हर कोई उनको बधाई दे रहा है| ट्विटर पर लोग तरह-तरह से सानिया-शोएब को बधाई दे रहे हैं|


सानिया मिर्जा की सबसे करीबी दोस्त फराह खान ने भी तस्वीर पोस्ट करते हुए सानिया को बधाई दी है| सानिया मिर्जा के मां बनने की जानकारी सबसे पहले उनकी बहन ने दी. अनम मिर्जा ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की जिसमें वो बता रही हैं कि वो खाला बन चुकी हैं. भांजे का जन्म 30 अक्टूबर 2018 को हुआ है| ट्विटर पर #BabyMirzaMalik टॉप ट्रेंड कर रहा है. ये हैशटैग सानिया मिर्जा ने ही दिया था |
======================================
Courtesy








aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *