भोपाल। पार्टी के सभी प्रवक्ता, मीडिया पैनालिस्ट और मीडिया प्रभारियों की जिम्मेदारी है कि वे केंद्र और प्रदेश की सरकारों की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचायें। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री संबित पात्रा ने पार्टी के प्रवक्ताओं, मीडिया पैनालिस्ट और संभागीय मीडिया प्रभारियों की बैठक में कही।
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ताओं, पैनालिस्ट और संभागीय मीडिया प्रभारियों की बैठक शनिवार को प्रदेश कार्यालय, दीनदयाल परिसर में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री संबित पात्रा ने कहा कि विपक्षी दलों के पास मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान के विकल्प के रूप में कोई नेता नहीं है। प्रदेश की जनता भी मुख्यमंत्री को पसंद कर रही है। ऐसे उत्साहजनक वातावरण में ‘अबकी बार दो सौ पार’ के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए पार्टी के प्रवक्ता, पैनालिस्ट और मीडिया प्रभारी पूरे आत्मविश्वास के साथ काम करें तथा जनता को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दें। श्री पात्रा ने बैठक में उपस्थित प्रतिभागियों को कुशल एवं प्रभावी जनसंचार के सुझाव भी दिए।
इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, सह मीडिया प्रभारी श्री संजय गोविन्द खोचे, श्री उदय अग्रवाल, श्री सर्वेश तिवारी, मुख्य प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दीपक विजयवर्गीय, प्रवक्ता श्री आलोक संजर, श्री राजपाल सिंह सिसौदिया, श्री रजनीश अग्रवाल, श्री राहुल कोठारी, सुश्री राजो मालवीय, श्री चिंतामन मालवीय, श्री प्रकाश मीरचंदानी, श्री उमेश शर्मा, श्री नागर सिंह चैहान, पैनालिस्ट श्री दुर्गेश केसवानी, श्री धैयवर्धन शर्मा, श्री महेश शर्मा, श्रीमती नीरू सिंह ज्ञानी, श्रीमती तपन तोमर, श्री राकेश शर्मा, श्री गुलरेज शेख, श्री मिलन भार्गव, श्री मनीष सक्सेना, श्री प्रवीण नापित, श्री कृष्णगोपाल पाठक, श्रीमती अश्विनी परांजपे, श्रीमती शोभना बिलैया, श्री बृजगोपाल लोया, श्री आशीष अग्रवाल, श्री सुधीर अग्रवाल, श्री राजेन्द्र मिश्रा, श्री जयप्रकाश मूलचंदानी, संभागीय मीडिया प्रभारी श्री पवन सेन, श्री सचिन सक्सेना, श्री प्रदीप राजोरिया, श्री आलोक दुबे, श्री रवीन्द्र पचौरी, श्री योगेन्द्र शुक्ला, श्री राजेन्द्र त्रिपाठी उपस्थित थे।