मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कलार समाज मेहनती, स्वाभिमानी और ईमानदार लोगों का समाज है। प्रदेश को आगे बढ़ाने में कलार समाज के सदस्य कदम से कदम मिलकर कर साथ चले हैं। समाज ने समाज-कल्याण के कई प्रकल्पों की शुरूआत की है।
श्री चौहान आज यहाँ बिट्टन मार्केट मैदान में आयोजित राजनैतिक कलार महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। आयोजन युवा हैहय क्षत्रिय कलार समाज ने किया था। गृह मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, समाज के अध्यक्ष श्री दिलीप सूर्यवंशी और बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित थे।
लोक स्वास्थ्य रक्षक है वाल्मीकी समाज – श्री चौहान
श्री चौहान रवीन्द्र भवन में वाल्मीकी समाज के महाकुंभ में भी पहुँचे। उन्होंने कहा कि वाल्मीकी समाज के सहयोग की वजह से ही मध्यप्रदेश स्वच्छ भारत अभियान में देश में अव्वल रहा है। वाल्मीकी समाज लोक स्वास्थ्य रक्षक है। वाल्मीकी समाज के गुरू स्वामी श्री उमेश नाथ जी ने भी महाकुंभ को संबोधित किया। कार्यक्रम में सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य, सांसद श्री मनोहर ऊँटवाल और बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित थे।