उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प का पहला कार्यकाल समाप्त होने से पहले वे कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियार मुक्त बनाना चाहते हैं और अमरीका के साथ कड़वाहट भी खत्म करना चाहते हैं। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चुंग ईयू योंग ने श्री किम के साथ बैठक के बाद यह जानकारी दी।
श्री किम के बयान का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने कोरिया प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण का दायित्व पूरा करने का संकल्प दोहराया।