भोपाल के सभी 85 वार्डों से राहत सामग्री एकत्रित की जायेगी
भोपाल 4 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी जिला भोपाल की आवश्यक बैठक आज जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह के निवास पर संपन्न हुई।
सुरेन्द्रनाथ सिंह ने बताया कि केरल में आयी भीषण बाढ़ के चलते स्थानीय निवासी बेघर हो गए है। पार्टी ने 30 अगस्त तक बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री एकत्रित करने का निश्चय किया गया। भोपाल के 85 वार्डों में पार्टी के प्रदेश में निवासरत राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी, महापौर, सांसद, विधायक, निगम मंडल अध्यक्ष, पार्षदगण एक साथ सहयोग करके धन संग्रह, राशन, कपड़ा जरूरतमंदों के लिए एकत्रित करके केरल में राहत सामग्री भेजी जायेगी। उन्होंने बताया कि इस भीषण त्रासदी के मौके पर केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की श्री शिवराजसिंह चौहान सरकार भरपूर मदद कर रही है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री श्री विकास विरानी श्री अनिल अग्रवाल उपाध्यक्ष श्री अशोक सैनी, नगर निगम अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह चौहान, श्री आर के बघेल, श्री राम बंसल, श्री सुधीर जाचक, श्री राजेंद्र गुप्ता, श्री कुलदीप खरे, श्री सतीश विश्वकर्मा श्री सुधीर जाचक, श्री जगदीश यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष नितिन दुबे, श्री राहुल राजपूत, श्री पप्पू विलास, श्री सतीश आहेलिया, श्री किशन सूर्यवंशी, श्री दिनेश यादव, श्री प्रदीप श्रीवास्तव, श्री बीपी गौतम, मोहम्मद एजाज खान, श्री पंकज त्रिपाठी, श्री दीपेश शर्मा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती हंस कुंवर राजपूत, श्रीमती सीमा सिंह सहित जिला पदाधिकारी मौजूद थे।