• Sun. Dec 22nd, 2024

केरल के तीन टोल प्‍लाजा में शुल्‍क माफ

21 AUG 2018
केरल में अभूतपूर्व बाढ़ की स्‍थिति को देखते हुए भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा राज्‍य के तीन टोल प्‍लाजा में शुल्‍क माफ कर दिया गया है। ये तीन टोल प्‍लाजा हैं:- त्रिचूर जिले में स्‍थित पलिएकरा प्‍लाजा, पलकम जिले का पमपमपल्‍लम प्‍लाजा और कोचीन जिले का कुम्‍बलम प्‍लाजा। यह पिछले सप्‍ताह प्रभावी हुआ है और इस सप्‍ताह के अंत (26 अगस्‍त, 2018) तक जारी रहेगा।

भारी वर्षा/जलाशयों द्वारा पानी छोड़े जाने से एनएच-544 (अलूवा के निकट) समेत राज्‍य के कई राजमार्ग बाढ़ की चपेट में हैं।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *