सौरभ चौधरी ने शूटिंग में जीता गोल्ड
भारत के लिए 16 साल के सौरभ चौधरी ने 18वें एशियाई खेलों के तीसरे दिन 10 मीटर एयर पिस्टल में पहला स्वर्ण पदक जीता।
सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में स्टेज वन में 50.6 (10.2, 10.4, 9.5, 10.5, 10.0) और 50.8 (10.5, 10.4, 10.3, 9.9, 9.7) और स्टेज 2 में 18.6 (9.0, 9.60), 19.4 (10.0, 9.4), 20.0 (9.9, 10.1), 20.6 (10.6, 10.0), 20.2 (10.2, 10.0), 19.9 (9.8, 10.1) और 20.6 (10.2, 10.4) समेत कुल 240.7 अंक हासिल किए और एशियाई खेलों का नया रिकॉर्ड बनाया। जापान के तोमोयुकी मात्सयुदा ने रजद पदक पर कब्जा जमाया।
कांस्य पदक भारत के ही अभिषेक वर्मा ने जीता।