भोपाल : मंगलवार, जुलाई 31, 2018
तकनीकी शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मुगालियाछाप में विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस वितरित किये। उन्होंने विद्यालय परिसर में पौधा भी लगाया।
श्री जोशी ने क्लॉस-रूम में विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए कहा कि 12वीं कक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लायें, जिससे आपको मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि पूरे मनोयोग से पढ़ाई करें और साथ में खेलकूद की गतिविधियों में भी शामिल हों। इससे स्वास्थ्य ठीक रहेगा। श्री जोशी ने विद्यार्थियों से उनकी रुचि के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने स्वच्छता और पर्यावरण पर ध्यान देने की बात भी कही।