• Thu. Nov 14th, 2024

जनआशीर्वाद यात्रा 18 जुलाई को मैहर से

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा का दूसरा चरण 18 जुलाई को सतना जिले के मैहर से प्रारंभ होगी।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 18 जुलाई को प्रातः 10.45 बजे मां शारदा का पूजन-अर्चन कर आशीष लेने के पश्चात यात्रा प्रारंभ करेंगे। आप प्रातः 11 बजे मैहर के स्टेडियम में विशाल आमसभा को संबोधित कर जनता से आशीर्वाद मांगेगें। दोपहर 12.30 बजे मुख्यमंत्री रामनगर स्टेडियम पहुंचकर विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। रामनगर से हेलीकाप्टर द्वारा 1.45 बजे अमरपाटन स्टेडियम पहुँचकर सभा को संबोधित करेंगे। यहां से मुख्यमंत्री दोपहर 2.45 बजे रामपुर बाघेलान विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल लालपुर, ग्राम बीदा और जमताल में यात्रा का स्वागत तथा असरार, शिवपुरवा, कृष्णगढ़ में रथ सभा के बाद बांधा होते हुए शाम 4 बजे रामपुर बघेलान स्टेडियम पहुँचकर आमसभा को संबोधित करेंगे। यहां से मुख्यमंत्री शाम 5.15 बजे हेलीकॉप्टर से सतना रवाना होंगे। सतना में मुख्यमंत्री शाम 5.30 बजे बीटीआई ग्राउंड पर सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 7.35 बजे सेमरिया चौराहे से मुख्यमंत्री का रोड शो प्रारंभ होकर कृष्णनगर, अस्पताल चौराहा, पन्नी लाल चौक, जयस्तंभ चैक, सिटी कोतवाली, प्रेमनगर, धवारी चौराहा, राजेंद्र नगर, सिविल लाइंस चौराहा पहुंचकर जनदर्शन करेंगे।

19 जुलाई को सतना के सर्किट हाउस में प्रातः 9 बजे तीर्थदर्शन यात्रियों, आर्थिक सहायता प्राप्त हितग्राहियों से भेंट करने के पश्चात 9.30 बजे पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। प्रातः 10 बजे मुख्यमंत्री हैलीकॉप्टर से बिरसिंहपुर रवाना होंगे और बिरसिंहपुर स्टेडियम में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर अस्पताल तथा कॉलेज भवन के भूमिपूजन के उपरांत मुख्यमंत्री की यात्रा सभापुर, खांच, बांधी, चूंद खुर्द, झरी, कोनिया में स्वागत होगा एवं 12.15 बजे जैतवारा और 12.30 बजे भैंसवार में रथसभा को संबोधित करेंगे। 1.10 बजे कोठी तिराहा में ठाकुर रणमतसिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं रथसभा को संबोधित करेंगे। आप मौहार, दिदौंध में स्वागत होने के पश्चात बेरहना में रथ सभा और झाली, टीकर, करसरा में स्वागत और सिंहपुर में 2.50 बजे मंच सभा करेंगे। कतकोन, अमिलिया, सड़वा होते हुए नागौद, सिंहपुर चौराहा पर रथ सभा एवं पतवारा, श्यामनगर, कोलगढ़ी, पाड़ी, बिहटा, गोबराव होते हुए यात्रा शाम 5.20 बजे उंचेहरा पहुँचकर विशाल आमसभा को संबोधित कर जनता से आशीर्वाद मांगेंगे।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *