• Mon. Mar 3rd, 2025

आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम तैयार

आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम तैयार
KLrahul,championTrophy2025,INDvsNZ,cricket,KLRahulआगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम तैयार
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी के. एल. राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई में न्‍यूजीलैंड के साथ कल होने वाले मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की तैयारियों पर चर्चा की।

बल्लेबाजी क्रम को लेकर पूछे गए सवाल पर कल उन्‍होंने कहा कि खिलाड़ियों से अलग टीम पहले है। उन्होंने बताया कि यह फैसला टीम की परिस्थितियों पर निर्भर करता है।

खिलाड़ी ने अपनी रणनीति पर कहा कि बल्लेबाजी क्रम से अलग उनका ध्यान केवल उन्हें दी गई भूमिका पर होता है चाहे फिर ओपनिंग हो या मध्य क्रम में बल्लेबाजी करना।

राहुल ने पुष्टि की है कि टीम में काफी हद तक कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं है और आखिरी अंतिम प्रशिक्षण सत्र के दौरान फिटनेस संबंधी आकलन किया जाएगा।

बल्लेबाज ने दुबई में चुनौतीपूर्ण खेल परिस्थितियों पर भी चर्चा की और उन्होंने पिचों को काफी धीमा और नए बल्लेबाजों के लिए इसे मुश्किल बताया। राहुल ने बताया कि मैदान पर बल्लेबाजों को स्ट्राइक रोटेट करना मुश्किल हो रहा है। इसलिए पहले से पिच पर सेट बल्लेबाजों का शुरुआत को बड़ी पारी में बदलना महत्वपूर्ण है।

न्यूजीलैंड के साथ आगामी मुकाबले पर राहुल ने कहा कि भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी है। उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में हर टीम चुनौती पैदा करती है।

राहुल ने कहा कि विश्व कप के विपरीत, जहां आपको असफलताओं से उबरने का समय मिलता है, चैंपियंस ट्रॉफी में हर मुकाबला निर्णायक होता है। इसमें गलती की बहुत कम गुंजाइश होती है।
=====================================courtesy====================
आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम तैयार
championTrophy2025,INDvsNZ,cricket,KLRahul

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *