ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के दौरान वॉटर स्पोर्टस के प्रदर्शन से आकर्षण का केंद्र बनेगा बड़ा तालाब
GIS,GISbhopal,globleinvestarmeet,watersports,watersportsinbhopal,vishvaassarangमंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
सैलिंग, कयाकिंग, कैनोइंग, रोइंग और कैनो सलालम वॉटर स्पोर्टस से होगा डेलिगेट्स का भव्य स्वागत
ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के दौरान भोपाल का बड़ा तालाब वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों के चलते विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगा। सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने शुक्रवार को बोट क्लब पर तैयारियों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री श्री सारंग ने बताया कि 23, 24 व 25 फरवरी को खेल एवं युवा कल्याण विभाग की वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी विभिन्न रोमांचक वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का प्रदर्शन करेंगे, जो देश-विदेश से आए डेलिगेट्स को आकर्षित करेगा।
मंत्री श्री सारंग ने जानकारी दी कि समिट के दौरान वीआईपी रोड की ओर से बड़े तालाब में सैलिंग बोट पर लगे भव्य बैनर के माध्यम से डेलिगेट्स का स्वागत करेगा। इस अनूठे आयोजन को वीआईपी ब्रिज से ही डेलिगेट्स देख सकेंगे। इस दौरान सैलिंग, कयाकिंग, कैनोइंग, रोइंग और कैनो सलालम जैसे वॉटर स्पोर्ट्स प्रदर्शन मुख्य आकर्षण होंगे। इसके साथ ही बोट कल्ब पर विशेष साज-सज्जा भी की जायेगी।
100 से अधिक बोट दिखाएंगी रोमांचक प्रदर्शन
मंत्री श्री सारंग ने बताया कि 23 से 25 फरवरी तक प्रातः 10 बजे से चार घंटे तथा सायं चार घंटे तक बड़े तालाब में वॉटर स्पोर्ट्स शो आयोजित किया जाएगा। इसमें खेल एवं युवा कल्याण विभाग की वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी के 100 से अधिक खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि भोपाल का बड़ा तालाब ऐतिहासिक और प्राकृतिक धरोहर है, जिसे ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के दौरान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का यह सुनहरा अवसर होगा। ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के अंतर्गत आयोजित यह वॉटर स्पोर्ट्स शो न केवल भोपाल की खूबसूरती को और निखारेगा, बल्कि देश विदेश से आये डेलिगेट्स और निवेशकों के बीच इसकी पहचान को भी सुदृढ़ करेगा।
==================================================================
ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के दौरान वॉटर स्पोर्टस के प्रदर्शन से आकर्षण का केंद्र बनेगा बड़ा तालाब
GIS,GISbhopal,globleinvestarmeet,watersports,watersportsinbhopal,vishvaassarang