• Sat. Feb 22nd, 2025

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शुरूआती मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराया

क्रिकेट: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शुरूआती मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराया
championstrohy2025,cricket,NZvsPakक्रिकेट: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शुरूआती मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराया

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें संस्करण की शुरुआत में ही न्यूजीलैंड ने कल रात कराची में गत चैंपियन पाकिस्तान को 60 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को न्‍यूजीलैंड की टीम को रोकने के लिए संघर्ष करना पड़ा, जिन्होंने 50 ओवरों में 5 विकेट पर 320 रन बनाए। टॉम लैथम ने 118 रन बनाकर न्‍यूजीलैंड की टीम का नेतृत्व किया, जबकि विल यंग ने 107 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स ने सिर्फ 39 गेंदों पर 61 रन जोड़े, जिससे न्यूजीलैंड ने अंतिम 10 ओवरों में 113 रन बनाए।

जवाब में पाकिस्तान की टीम 47 ओवर 2 गेंद में 260 रन पर ही सिमट गई। बाबर आजम ने 64 रन और खुशदिल शाह ने 69 रन बनाये।

कप्तान मिशेल सेंटनर और विलियम ओ’रूर्के ने तीन-तीन विकेट लेकर न्यूजीलैंड को जीत दिलाने में मदद की। टॉम लैथम को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। यह पाकिस्तान की न्‍यूजीलैंड की टीम से लगातार चौथी हार है।

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम का मुकाबला आज दोपहर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश से होगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर ढ़ाई बजे शुरू होगा।
=================================Courtesy==============================
क्रिकेट: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शुरूआती मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराया
championstrohy2025,cricket,NZvsPak

 

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *