बीसीसीआई ने आईपीएल क्रिकेट के 18वें सत्र के कार्यक्रम की घोषणा की
cricket,BCCI,vankhedestadium,mumbai,twenty-twenty,T-20,IndiaVsSri,IPL2025,IPL2025programme
बीसीसीआई ने आईपीएल क्रिकेट के 18वें सत्र के कार्यक्रम की घोषणा की
बीसीसीआई ने आईपीएल क्रिकेट के 18वें सत्र के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। सत्र की शुरुआत 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मुकाबले के साथ और समापन भी इसी मैदान पर 25 मई को होगा। 13 आयोजन स्थलों पर 74 मुकाबले खेले जाएंगे।
65 दिन की प्रतियोगिता में 13 स्थानों पर मैच आयोजित किए जाएंगे। धर्मशाला में तीन और गुवाहाटी तथा विशाखापत्तनम में दो-दो मुकाबलों का आयोजन होगा। मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) के साथ धर्मशाला पंजाब किंग्स का दूसरा घरेलू स्थल होगा। राजस्थान रॉयल्स जयपुर के अलावा गुवाहाटी में अपने घरेलू मुकाबले खेलेगी।
दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा घरेलू स्थल विशाखापत्तनम होगा। लीग चरण के बाद हैदराबाद में 20 और 21 मई को पहले क्वालीफायर और एलिमिनेटर होगा और 23 मई को दूसरा क्वालीफायर कोलकाता में होगा।
=====================================Courtesy=======================
बीसीसीआई ने आईपीएल क्रिकेट के 18वें सत्र के कार्यक्रम की घोषणा की
cricket,BCCI,vankhedestadium,mumbai,twenty-twenty,T-20,IndiaVsSri