शीघ्र ही क्षिप्रा का पानी होगा शुद्ध, दोनों किनारो पर बनेंगे घाट, चलेंगी नाव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
#MohanYadav,#DrMohanYadav,#CMMadhyaPradesh,#DrMohanYadav51,#mpcm,#madhyapradeshnews,#MadhyaPradesh24,#bhopalnewsबड़े शहरों के आसपास के नगरों को मिलाकर विकास का बनेगा कंपोजिट प्लान
सरकार सभी के जीवन में बेहतरी के लिए कर रही है कार्य
हर व्यक्ति को उसकी क्षमता अनुसार मिलेगा रोजगार
दुग्ध उत्पादन पर भी बोनस देगी सरकार
मुख्यमंत्री ने हेरिटेज थीम पर नव निर्मित जी प्लस वन सामुदायिक भवन के साथ 22 करोड़ 72 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया
स्व. बाबा साहब नातू सामुदायिक भवन के नाम से जाना जाएगा नवनिर्मित भवन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि क्षिप्रा नदी को निर्मल और अविरल बनाने के लिए निरंतर कार्य चल रहा है, शीघ्र ही क्षिप्रा का जल पूर्ण रूप से शुद्ध होगा। सभी देव-स्थानों के पास क्षिप्रा के दोनों किनारों पर घाट बनाए जाएंगे, जहां श्रद्धालु सुगमता से स्नान कर सकें। हर घाट को रामघाट की तरह ही विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही क्षिप्रा में नाव भी चलाई जाएंगी, जिनसे श्रद्धालु देव-स्थानों तक जा सकेंगे। उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर जैसे बड़े शहरों के आसपास के नगरों को मिलाकर विकास का कंपोजिट प्लान बनाया जाएगा, जो आने वाले 50 वर्षों को दृष्टिगत रखते हुए तैयार किया जाएगा।कार्यक्रम में महापौर श्री मुकेश टटवाल, विधायक उज्जैन उत्तर श्री अनिल जैन कालूहेड़ा और श्री संजय अग्रवाल मौजूद थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को शहर के इन्दौर रोड शनि मंदिर त्रिवेणी के समीप मोती नगर क्षेत्र में हेरिटेज थीम पर नव निर्मित जी प्लस वन सामुदायिक भवन के साथ-साथ 22 करोड़ 72 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यों के भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मोती नगर के निवासियों को सामुदायिक भवन के रूप में बडी सौगात मिली है। इससे मांगलिक कार्यक्रमों के आयोजन में गरीब परिवारों को अत्यंत सुविधा मिलेगी। उनके जीवन में आनंद के अविस्मरणीय पल आऐंगे। म.प्र. सरकार द्वारा हर वर्ग के जीवन में बेहतरी और सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य किया जा रहा है। यह हम सब का सौभाग्य है कि हमारा जन्म उज्जैन में हुआ।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस भवन के आस-पास रेती घाट स्थित है। वहां की आवासीय बस्ती में कच्चे मकानों के स्थान पर पक्के मकानों के निर्माण के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा कार्य योजना बनाई जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में भी पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्के घर बनाकर दिए जाऐंगे। शहर में सड़क चौड़ीकरण में जिनके मकान प्रभावित हुए हैं उन्हें ढाई-ढाई लाख रूपए का मुआवजा अलग से दिया जाएगा। हर पात्र हितग्राही को शासन की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आने वाले समय में पेप्सिको कंपनी के द्वारा उज्जैन में सबसे बड़े प्लांट की स्थापना की जाएगी। आलू की खेती करने वाले किसानों से कंपनी द्वारा आलू की खरीदी की जाएगी। सरकार द्वारा गौ-पालन करने वालों को अनुदान दिया जाएगा। हर वह व्यक्ति गोपाल है, जो गाय पालता है और हर वह घर गोकुल है जहां गायों का पालन पोषण होता है। गौ-दुग्ध उत्पादन को बढावा दिया जाएगा। गाय और बकरी का दूध भी दुग्ध संघ के द्वारा क्रय किया जाएगा। अधिक दुग्ध उत्पादन पर सरकार के द्वारा बोनस दिया जाएगा। स्व-रोजगार को बढावा देने के लिए कारखाने और लघु उद्योगों की स्थापना करने में सरकार सहायता करेगी। म.प्र. को देश के सबसे अच्छे राज्य के रूप में स्थापित करना हमारा संकल्प है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन में तीव्र गति से विकास हो रहा है। उज्जैन, इंदौर और आस-पास के औद्योगिक क्षेत्र देवास, धार, शाजापुर, मक्सी-नागदा का विकास किया जा रहा है। उज्जैन में 5 फोरलेन मार्गों का कार्य चल रहा है।
कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री तथा उज्जैन के प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के द्वारा उज्जैन को निरंतर सौगातें दी जा रही है। मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता से निरंतर उज्जैन और समस्त प्रदेश का विकास हो रहा है। सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने कहा कि आज का क्षण हम सब के लिए अविस्मरणीय है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के कुशल नेतृत्व में उज्जैन के स्वर्णिम विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कहा कि इस सामुदायिक भवन की परिकल्पना मुख्यमंत्री डॉ. यादव के द्वारा ही की गई थी और आज यह भवन पुर्ण रूप से बनकर तैयार हो चुका है। इससे आसपास के निवासियों को मांगलिक कार्यो के आयोंजन में बहुत सुविधा होगी।
नगर निगम अध्यक्ष श्रीमति कलावती यादव ने स्वागत भाषण में कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव जब पुर्व में उच्च शिक्षा मंत्री थे तब उनके द्वारा इस सामुदायिक भवन के निर्माण का भूमि-पूजन किया गया था। उनकी ही परिकल्पना ने आज मूर्त रूप लिया है।
इन कार्यों का हुआ भूमि-पूजन और लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना के अंर्तगत 89 लाख रुपए की लागत से देवास रोड़ स्थित तरणताल परिसर में फूड कोर्ट की दुकानों के पुनर्निर्माण कार्य, 06 करोड़ 91 लाख रुपए की लागत से पारस तालाब विकास कार्य, 2 करोड रुपए की लागत से विक्रम सरोवर तालाब विकास कार्य का भूमि-पूजन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 4 करोड़ 83 लाख रुपए की लागत से दशहरा मैदान का विकास कार्य, 3 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से शनि मंदिर के समीप पब्लिक शेड निर्माण कार्य, 4 करोड़ 47 लाख रुपए की लागत से मोती नगर क्षेत्र में बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया।
===========================================================
शीघ्र ही क्षिप्रा का पानी होगा शुद्ध, दोनों किनारो पर बनेंगे घाट, चलेंगी नाव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
#MohanYadav,#DrMohanYadav,#CMMadhyaPradesh,#DrMohanYadav51,#mpcm,#madhyapradeshnews,#MadhyaPradesh24,#bhopalnews