• Wed. Feb 12th, 2025

#DelhiElectionResults

Parvesh Sahib Singh
अंधेरा छट गया, सूरज निकल गया, कमल खिल गया। दिल्ली ने विकास चुना है। ये जीत दिल्ली के विश्वास की है, ये जीत दिल्ली के भविष्य की है, मैं हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री

जी , गृहमंत्री श्री

जी , राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री

जी के नेतृत्व और भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता की मेहनत और दिल्ली की जनता के विश्वास का आभारी हूं। दिल्ली के इस नए सवेरे के लिए समस्त दिल्लीवासियों को बधाई!
==========================================================================

Parvesh Sahib Singh
सेवा, सुशासन पर विश्वास और आशीर्वाद की जीत।

यह ऐतिहासिक विजय है नई दिल्ली की देवतुल्य जनता की।

जीत का प्रमाण पत्र आज पिताजी पूजनीय स्वर्गीय डॉ. साहिब सिंह जी को समर्पित किया और उनके आदर्शों एवं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी के ‘सेवा ही संकल्प’ के भाव को निष्ठा से निभाता रहूंगा….

==============================================================================

 

 

 

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *