• Mon. Feb 3rd, 2025

बीसीसीआई पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुल्कर को करेगी लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्‍कार से सम्मानित

बीसीसीआई पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुल्कर को करेगी लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्‍कार से सम्मानित
sachintendulkar,BCCI,lifetimeachievementawardबीसीसीआई पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुल्कर को करेगी लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्‍कार से सम्मानित
पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेन्‍दुलकर को आज मुम्‍बई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाएगा। तेन्‍दुलकर यह पुरस्‍कार पाने वाले 21वें खिलाड़ी होंगे। इस पुरस्‍कार की स्‍थापना भारतीय क्रिकेट टीम के पहले कप्‍तान सी. के. नायडू के सम्‍मान में 1994 में की गई थी।

तेन्‍दुलकर ने 664 मैच खेले। उन्‍होंने 463 एकदिवसीय मैच में 18 हजार 426 रन और 200 टेस्‍ट मैच में 15 हजार 921 रन बनाए हैं जो कि एक रिकॉर्ड है। उन्‍होंने 6 विश्‍वकप भी खेले। जिसमें 2011 विश्वकप विजेता टीम के खिलाड़ी रहे।

बोर्ड ने वर्ष 2023 में यह पुरस्‍कार पूर्व कोच रवि शास्‍त्री और विकेट क‍ीपर फारूख इंजीनियर को दिया था।
========================================Courtesy=====================
बीसीसीआई पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुल्कर को करेगी लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्‍कार से सम्मानित
sachintendulkar,BCCI,lifetimeachievementaward

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *