• Fri. May 2nd, 2025

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ड्रॉ रहा श्रृंखला का तीसरा टेस्ट मैच

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ड्रॉ रहा श्रृंखला का तीसरा टेस्ट मैच
bordergavaskartrophy,thirdtest,drawबॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ड्रॉ रहा श्रृंखला का तीसरा टेस्ट मैच
ब्रिस्‍बन में बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा टेस्ट मैच बारिश के कारण ड्रॉ पर समाप्त हुआ। खेल रोके जाने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गवाए 8 रन बना लिए थे। उस समय भारत को जीत के लिए 267 रन की आवश्यकता थी, लेकिन खराब मौसम के कारण मैच का निर्णायक परिणाम नहीं आ सका।

इससे पहले पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों के जवाब में भारत अपनी पहली पारी में 260 रनों पर ऑल आउट हो गया था। 252 के स्‍कोर से आगे खेलते हुए भारत पांचवें दिन की सुबह सिर्फ़ आठ रन ही जोड़ पाया। जसप्रीत बुमराह ने नाबाद 10 रन और आकाश दीप के 31 रनों की पारी से भारत फॉलो-ऑन बचाने में सफल हुआ। दोनों ने अंतिम विकेट के लिए 47 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

भारत की ओर से केएल राहुल ने सर्वाधिक 84 रन बनाए जबकि रवींद्र जडेजा ने 77 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने 4 विकेट और मिशेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए। पांच मैचों की सीरीज़ फिलहाल 1-1 की बराबर है। सीरीज़ का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा।
=======================================Courtesy===================
बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ड्रॉ रहा श्रृंखला का तीसरा टेस्ट मैच
bordergavaskartrophy,thirdtest,draw

 

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *