• Thu. Apr 3rd, 2025

चंचलगुडा केंद्रीय-कारागार में एक रात बिताने के बाद रिहा हुए फ़िल्‍म-अभिनेता अल्लू अर्जुन

चंचलगुडा केंद्रीय-कारागार में एक रात बिताने के बाद रिहा हुए फ़िल्‍म-अभिनेता अल्लू अर्जुन
alluarjunचंचलगुडा केंद्रीय-कारागार में एक रात बिताने के बाद रिहा हुए फ़िल्‍म-अभिनेता अल्लू अर्जुन
फिल्‍म अभिनेता अल्लू अर्जुन हैदराबाद के चंचलगुडा केंद्रीय कारागार में एक रात बिताने के बाद आज सुबह रिहा हो गए। उन्‍हें फिल्‍म पुष्‍पा-टू के प्रिमियर के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में कल गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद कल शाम को, तेलंगाना उच्च न्यायालय ने उन्‍हें चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी थी।

इस बीच सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि फिल्म पुष्पा-टू के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में हुई दुर्घटना, राज्य और स्थानीय प्रशासन की खराब व्यवस्था का मामला है। सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री वैष्णव ने कहा कि कांग्रेस के मन में कला क्षेत्र के लिए कोई सम्मान नहीं है और अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने इसे फिर से साबित कर दिया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब आरोपों से बचने के लिए प्रचार के हथकंडे अपना रही है। श्री वैष्णव ने कहा कि तेलंगाना सरकार को फिल्मी हस्तियों पर हमला करने के बजाय, दुर्घटना में प्रभावित लोगों की सहायता करनी चाहिए और उस दिन व्यवस्था में लापरवाही करने वालों को सजा देनी चाहिए।
====================================Courtesy====================
चंचलगुडा केंद्रीय-कारागार में एक रात बिताने के बाद रिहा हुए फ़िल्‍म-अभिनेता अल्लू अर्जुन
alluarjun

 

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *