अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को सिनेमा के क्षेत्र में सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया
mithunchakraborty,dadasahabphalkeaward,bollywood
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज नई दिल्ली में वर्ष 2022 के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किये। अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को सिनेमा के क्षेत्र में सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति ने फिल्म उद्योग में श्री चक्रवर्ती के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि पुरस्कृत फिल्में समाज में सकारात्मक बदलाव लाएंगी।
सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार प्रतिभा विकास, बुनियादी ढांचा और सरलीकरण के दृष्टिकोण के साथ फिल्म उद्योग को विकसित करने के लिए काम कर रही है। सूचना और प्रसारण सचिव संजय जाजू ने कहा कि वर्ष 2022 के लिए मंत्रालय को फीचर फिल्म श्रेणी में 32 विभिन्न भाषाओं में कुल 309 फिल्मों और गैर-फीचर श्रेणी में 17 भाषाओं में 128 फिल्मों की प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं।
ऋषभ शेट्टी को कन्नड़ फिल्म कंतारा के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, नित्या मेनन को तमिल फिल्म थिरुचित्राम्बलम के लिए और मानसी पारेख को गुजराती फिल्म कच्छ एक्सप्रेस के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया। सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मलयालम फिल्म आट्टम को और गैर-फीचर फिल्म का पुरस्कार आयना फिल्म को प्रदान किया गया। सूरज बड़जात्या को ऊंचाई फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया। फीचर फिल्म श्रेणी में गुलमोहर को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म और गैर-फीचर फिल्म श्रेणी में हरियाणवी फिल्म फौजा को सर्वश्रेष्ठ गीत का पुरस्कार प्रदान किया गया।
अरिजीत सिंह को सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्वगायक और बॉम्बे जयश्री को सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्वगायक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। फिल्म समीक्षक दीपक दुआ को सर्वश्रेष्ठ समीक्षक पुरस्कार श्रेणी के अंतर्गत तथा अनिरुद्ध भट्टाचार्जी और पार्थिव धर को किशोर कुमार: द अल्टीमेट बायोग्राफी पुस्तक के लिए सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ पुस्तक श्रेणी के अंतर्गत स्वर्ण कमल प्रदान किया गया।
===========================Courtesy====================
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को सिनेमा के क्षेत्र में सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया
mithunchakraborty,dadasahabphalkeaward,bollywood