23/08/2017
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान और प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने लोक मंगल के प्रदाता गणेश के प्राकट्य उत्सव पर प्रदेश के जन-जन के मंगल की कामना करते हुए कहा कि यह अवसर है कि हम विकास के प्रति जन जागरूकता के विस्तार में अपनी भूमिका परिभाषित कर गणेशोत्सव के लक्ष्य को सार्थक बनाये।
श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि वास्तव में गणपति प्रतिमा ही नहीं जन-जन के भीतर विराजमान है। गणेशोत्सव आयोजन का उद्देश्य गणेश जी के सर्वव्यापी होने का अहसास कराना है। इसका प्रकाश तभी फैलता है जब हम स्वयं जागरूक होते हैं गणेशोत्सव का प्रतीकार्थ यही है कि हम अपने गणेशत्व को जाग्रत करें। गणेशोत्सव हमें पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देता है। इस जन जागरूकता की दृष्टि से ही हमारे स्वतंत्रता चेता बाल गंगाधर तिलक ने गणेशोत्सव की नींव पराधीनता के अंधकार युग में 1893 में रखी थी। जिसका देश भर में विस्तार हुआ और स्वतंत्रता प्राप्ति का जज्बा जन-जन में पैदा हुआ। आज आवश्यकता है कि भारत को महाशक्ति बनाने के लिए सभी राष्ट्रीयता की भावना एकसाथ जुट जायें।