23/08/2017
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह रावत ने रासायनिक खाद और कृषि उपकरणों के दामों में आ रही निरंतर कमी पर अन्नदाता बंधुओं को बधाई देते हुए कहा कि यह आर्थिक क्षेत्र में सुधार जीएसटी व्यवस्था का ही प्रतिफल है। केन्द्र सरकार ने 1 जुलाई से प्रभावशील जीएसटी के बारे में कहा था कि इससे लागत मूल्य घटेंगे और इसका लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा। केन्द्र सरकार अपने वायदे पर खरी उतरी है।
उन्होंने कहा कि नीम कोटेड यूरिया की प्रति बोरी कीमत 301 रूपए से घटकर 295 रूपए, डीएपी 1086 रूपये से घटकर 1076 रूपए पोटाश 583 रूपए से घटकर 577 रूपए, सिंगल सुपर फास्फेट 278 रूपए से 273 रूपए दर्ज हुई है। इसी तरह कृषि यंत्रों पर टैक्स घटा है। जिसका लाभ काश्तकारों को मिलने लगा है।
श्री रावत ने कहा कि प्रदेश में अमानक खाद, बीज विक्रेताओं के विरूद्ध आरंभ किए गए अभियान से प्रदेशों में गुणवत्तापूर्ण प्रामाणिक खाद, बीज मिलने से किसानों में आत्मविश्वास बढ़ा है। अमानक खाद, बीज विक्रेताओं के विरूद्ध अनुज्ञा पत्र निरस्त करने की कार्यवाही की जा रही है।