22/08/2017
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि मुस्लिम बहुल 100 से अधिक देश तीन तलाक परंपरा को पहले ही विसर्जित कर चुके है, लेकिन भारत में इस प्रथा को बनाए रखकर लाखों महिलाओं को तीन तलाक का दंश भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने तीन तलाक को आधुनिक समाज के विकास में बाधक बताते हुए कहा कि तीन तलाक जैसी प्रथाएं हमारी बहन बेटियों के लिए मानसिक और सामाजिक प्रताड़ना के समान है।
उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाओं ने जब सर्वोच्च न्यायालय में तीन तलाक समाप्त करने के लिए याचिका लगायी, न्यायालय ने केन्द्र सरकार से भी अपना पक्ष रखने को कहा और केन्द्र सरकार ने इसके औचित्य को अर्थहीन बताकर पीड़ित महिलाओं की पीड़ा से स्वर प्रदान किया और महिलाओं को लैंगिक भेदभाव से मुक्त करने की पुरजोर वकालत की।
उन्होंने अल्पसंख्यक बहनों के संघर्ष में उनकी न्यायिक विजय पर उन्हें बधाई दी है और कहा कि इस फैसले से मुस्लिम महिलाओं को परंपरागत कट्टरवाद से आजादी मिली है।