अलका याग्निक को सुनाई देना बंद हुआ |
alkayagnik,bollywood,playbacksingerअपनी सुरीली आवाज़ से दुनिया को हजारो गाने सुना चुकी बॉलीवुड की प्रसिद्द पार्श्व गायिका अलका याग्निक को सुनाई देना बंद हो गया है | अलका याग्निक ने सोमवार को सोशल मीडिया पर लिखा की उन्हें वायरल अटैक के कारण ‘सेंसरी हीयरिंग लॉस ‘ (बहरेपन ) का पता चला
है | अलका ने लिखा कुछ हफ्ते पहले में फ्लाइट से बाहर निकली और अचानक लगा की में कुछ भी सुन नहीं पा रही हूँ | इसके साथ ही अलका ने अपने शुभचिंतको से आग्रह किया की वे उनके लिए प्रार्थना करे | उन्होंने अपने प्रशंसकों को हैडफ़ोन पर तेज़ संगीत सुनने से सावधान किया और कहा , सेहत सबसे अहम् है |’ अलका ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा आप के प्यार और सपोर्ट से में जीवन को फिर से व्यस्थित करने और जल्द आपके बीच लौटने की उम्मीद कर रही हूँ |
=================================Courtesy=================
अलका याग्निक को सुनाई देना बंद हुआ |
alkayagnik,bollywood,playbacksinger
अलका याग्निक को सुनाई देना बंद हुआ |
