टी-20 विश्व कप: भारत ने अमरीका को सात विकेट से हराकर सुपर-8 में जगह बनाई, भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने झटके चार विकेट
arshdeepsingh,T20worldcup,cricket
आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप में भारत ने अमरीका को सात विकेट से हराकर सुपर-8 में जगह बना ली है। न्यूयॉर्क में पहले बल्लेबाजी करते हुए अमरीका ने आठ विकेट पर 110 रन बनाए। अमरीका के लिए नीतीश कुमार ने 27 रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने चार विकेट लिए।
111 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही। अमरीका के सौरभ नेत्रावलकर ने शुरुआती ओवरों में ही विराट कोहली और रोहित शर्मा को आउट कर दिया। इसके बाद सूर्य कुमार यादव के शानदार अर्धशतक और शिवम दुबे के साथ उनकी साझेदारी के बल पर भारत ने यह मैच जीत लिया।
अन्य मुकाबलों में मेजबान वेस्टइंडीज ने आज त्रिनिदाद में न्यूजीलैंड को 13 रनों से हराकर सुपर 8 में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने नौ विकेट पर 149 रन बनाए। शेरफेन रदरफोर्ड 39 गेंदों में 68 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट लिए।
जवाब में न्यूजीलैंड की टीम नौ विकेट पर 136 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने चार विकेट और गुडाकेश मोती ने तीन विकेट लिए। आज ही किंग्सटाउन में बांग्लादेश का सामना नीदरलैंड से होगा।
=====================================Courtesy==========================
टी-20 विश्व कप: भारत ने अमरीका को सात विकेट से हराकर सुपर-8 में जगह बनाई, भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने झटके चार विकेट
arshdeepsingh,T20worldcup,cricket