• Wed. Dec 4th, 2024

टी-20 क्रिकेट विश्व कप:रोमांचक मुकाबले में भारत ने PAK को 6 रन से हराया |बुमराह प्‍लेयर ऑफ द मैच |

टी-20 क्रिकेट विश्व कप:रोमांचक मुकाबले में भारत ने PAK को 6 रन से हराया |बुमराह प्‍लेयर ऑफ द मैच |
jaspreetbumraha,BHAvsPAK,INDvsPAK,cricket,T20worldcupभारत ने टी२० वर्ल्डकप में पाकिस्तान को ६ रन से हराकर शानदार जीत हासिल की | भारत की टीम पहले खेलते हुए ११९ रन पर आल आउट हो गयी | भारत के ११९ रन के जबाव में पाकिस्तान टीम सात विकेट पर ११३ रन बना पाई | टूर्नामेंट में भारत की लगातार दूसरी जीत है | भारत की ग्रुप ऐ के दो मैचों में दूसरी जीत है और टीम ४ अंक लेकर टॉप पर है | पाकिस्तान लगातार दोसरा मैच हारकर बहार होने की कगार पर है |

हालाँकि भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहद ख़राब रही और पूरी टीम १९ ओवर में ११९ रन बनाकर आल आउट हो गयी | लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान की टीम को ११३ रन पर आउट कर दिया | भारत की पाकिस्तान के खिलाफ टी२० वर्ल्डकप के इतिहास में आठ मुकाबलों में भारत ने ७ पर जीत हासिल की है |

ऋषभ ने सबसे ज्यादा रन बनाये |
भारत की और से ऋषभ पंत ने 42(31) सबसे ज्यादा रन बनाये | पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिज़वान ने सबसे ज्यादा ३१(४४) रन बनाये |

जसप्रीत बुमराह ने १४ रन देकर तीन विकेट लिए |
भारत के जसप्रीत बुमराह मैच के स्टार रहे |  तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने १४ रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए | बुमराह प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए |हार्दिक पंड्या ने २४ रन देकर २ विकेट लिए | अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिए |  ================================Courtesy=======================
टी२० वर्ल्डकप-भारत ने पाक को हराया |
jaspreetbumraha,BHAvsPAK,INDvsPAK,cricket,T20worldcup

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *