• Sat. Nov 23rd, 2024

अब जननी एक्सप्रेस और 108 एम्बुलेंस के ही भरोसे नहीं रहेगी प्रसूताएं – लता ऐलकर

09/08/2017
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता ऐलकर ने कहा कि संवेदनशील शासन का ध्यान प्रसूता महिलाओं के प्रसूति के लिये अस्पताल तक पहुंचाने में होने वाले विलंब की ओर गया है। इससे कई मामलों में जीवन भरण का प्रश्न भी उत्पन्न हुआ है, क्योंकि जननी एक्सप्रेस वाहन और 108 एम्बुलेंस वाहन अनेक अवरोधों के कारण समय पर नहीं पहुंचते। इसका विकल्प भी शासन ने खोजा है और उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस प्रस्ताव को शासन की मंजूरी भी जल्दी मिलने जा रही है। क्योंकि इसके पहले भी कमोवेश प्रस्तावित व्यवस्था जैसी ही व्यवस्था थी।
श्री लता ऐलकर ने कहा कि अब प्रसूता के परिवार को आजादी होगी कि वह आकस्मिकता आने पर प्रसूता के निवास से अस्पताल तक के लिए टैक्सी वाहन किराये लेने की व्यवस्था कर सकेंगे। उन्हें निर्धारित दर पर किलोमीटर के हिसाब से धन राशि अस्पताल से मिल जायेगी। देखा गया है कि आम तौर पर एक तिहाई मामलों में ही जननी एक्सप्रेस अथवा एम्बुलेंस 108 समय पर पहुंच पाती है। जबकि प्रसूता के लिए एक-एक क्षण भारी पड़ता है। इसलिए वाहन व्यवस्था करने का परिवार को विवेकाधिकार दे दिया जायेगा।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *