9/8/17
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री अजयप्रताप सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार ने कपड़ा उद्योग को राहत देते हुए जाब वर्क की जीएसटी दर 18 से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी है। इसी तरह जीएसटी परिषद ने टेªक्टर के दामों में कमी लाने के लिए टेªक्टर पुर्जो पर लगने वाली जीएसटी को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी है। इसका सीधा लाभ उपभोक्ताओं को सुनिश्चित करने की भी व्यवस्था की गयी है। इसके लिए जीसटी परिषद ने एंटी प्राफिटियरिंग समितियों का गठन किया गया है जो चैकस निगरानी रखेगी। यदि टैक्स कटौती का लाभ उपभोक्ता को नहीं मिला तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने कहा कि जीएसटी में अब तक 71 लाख के करीब कारोबारियों ने पंजीयन कराया है। इसके अलावा 15.67 लाख के आवेदन पंजीकरण के लिए लंबित है। जीएसटी परिषद ने उत्पादकों और कारोबारियों से अपील की है कि जिन वस्तुओं पर कर कम किया गया है, उसका लाभ उपभोक्ताओं तक पहंुचना चाहिए। जीएसटी से सबसे बड़ा लाभ यह हुआ कि सारे चेकपोस्ट समाप्त हो चुके है। जीएसटी निगरानी की सारी प्रक्रिया तकनीक आधारित कर दी गयी है।