उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में ध्वस्त सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने का काम युद्धस्तर पर जारी
tunnel,tunnelcollapse,uttrakhandउत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में ध्वस्त सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सईद अता हसनैन ने नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि फंसे हुए श्रमिकों की हालत स्थिर है और श्रमिकों तथा बचाव कर्मियों की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाये जा रहे हैं।
इस बीच फंसे हुए श्रमिकों तक पहुँचने के लिए ऊपर से खुदाई- वर्टिकल ड्रिलिंग आरंभ कर दी गई है। इसके लिए लगभग 86 मीटर खुदाई की जानी है।
लेफ्टिनेंट जनरल हसनैन ने बताया कि श्रमिकों और उनके परिजनों के बीच बातचीत के लिए एक अतिरिक्त पाइप लाईन बनाई गई है। उन्होंने कहा कि ऑगर मशीन के हिस्से हटाने के बाद मलबा हटाने का काम हाथ से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि यह प्रयास विफल होता है तो एक वैकल्पिक ड्रिफ्ट तकनीक अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी एजेंसियां सभी श्रमिकों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं।
==================================Courtesy==================
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में ध्वस्त सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने का काम युद्धस्तर पर जारी
tunnel,tunnelcollapse,uttrakhand