• Mon. Apr 7th, 2025 7:27:27 PM

उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमवीरों को बाहर निकाले के लिए राहत और बचाव अभियान जारी

उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमवीरों को बाहर निकाले के लिए राहत और बचाव अभियान जारी
uttrakhandtunnel

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन सिलक्‍यारा सुरंग में 12 नवंबर से फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है।

उनको सुरक्षित निकालने के लिए डाली गई पाइप लाइन में छडों में ऑगर मशीन के ब्‍लेड काटने का कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राहत कार्य कठिन परिस्थितियों में भी जारी है। उन्होंने कहा‍ कि पाइप के अंदर फंसे ब्‍लेड को हटाने के बाद हाथ से खुदाई करते हुए मलबा हटाने का प्रयास किया जायेगा।

सुरंग में फंसे श्रमिकों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन, भोजन, पानी और दवाईयों की आपूर्ति हो रही है तथा प्रशासन उनसे संपर्क भी बनाए हुए है। इसके अलावा श्रमिकों को बीएसएनएल की टेलीफोन लाइनें भी उपलब्‍ध कराई जा रही हैं ताकि वे अपने परिवार के लोगों से बात कर सकें।
===================================Courtesy=======================
उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमवीरों को बाहर निकाले के लिए राहत और बचाव अभियान जारी
uttrakhandtunnel

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *