गृह मंत्री अमित शाह ने कहा – भारतीय जनता पार्टी के तेलंगाना में सत्ता में आने के बाद धर्म के आधार पर दिया जाने वाला आरक्षण का उन्मूलन किया जाएगा
amitshahभारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व में बीआरएस सरकार ने लोगों के लिए कुछ भी ठोस कार्य नहीं किया।
हैदराबाद में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान श्री शाह ने कहा कि पिछले 10 वर्ष में बीआरएस सरकार केवल भ्रष्टाचार में ही लिप्त रही। उन्होंने कहा कि तेलंगाना की जनता 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान बीआरएस सरकार को उखाड़ने के लिए तैयार है।
श्री शाह ने कहा कि युवा, किसान, दलित और पिछडे वर्ग सहित समाज के सभी वर्ग निराश हैं। उन्होंने कहा कि अधिशेष राजस्व वाला राज्य अब लाखों करोड़ रुपए के ऋण में फंसा है।
श्री शाह ने कहा कि भाजपा ने राम मंदिर निर्माण, अनुच्छेद-370 को निरस्त करने और तुरंत तीन तलाक कानून जैसी कुप्रथा को समाप्त करने सहित अपने सभी वायदे पूरे किए हैं। उन्होंने लोगों से यह याद रखने की अपील की कि उनके वोट का उपयोग न सिर्फ जनप्रतिनिधि का चुनाव करने के लिए हो बल्कि राज्य और देश के भविष्य के लिए भी हो।
गृहमंत्री ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने पर धर्म के आधार पर दिया गया आरक्षण समाप्त किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि भाजपा को वोट दें क्योंकि बीआरएस, कांग्रेस और एमआईएम परिवारवादी पार्टी है और तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं।
======================================Courtesy====================
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा – भारतीय जनता पार्टी के तेलंगाना में सत्ता में आने के बाद धर्म के आधार पर दिया जाने वाला आरक्षण का उन्मूलन किया जाएगा
amitshah