• Sun. Nov 24th, 2024

मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बेंगलुरु में स्वदेशी तेजस विमान से उड़ान भरी
@narendramodi,tejas,Pmnarendramodiintejas

कनार्टक में मेक इन इंडिया को बडा प्रोत्साहन देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बेंगलुरू में स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी।

यह उडान प्रधानमंत्री के हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड-एचएएल के दौरे के समय भरी गई। श्री मोदी ने तेजस लड़ाकू विमान कारखाने सहित अन्‍य विनिर्माण इकाइयों की गतिविधियों की व्‍यापक समीक्षा की।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया साइट एक्‍स पर तेजस विमान उड़ाने के अनुभव को अतुल्‍य बताया। उन्होंने कहा कि इससे देश की स्वदेशी क्षमताओं में भरोसा और बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इससे राष्‍ट्र की क्षमता के बारे में गौरव और आशावाद की भावना और मजबूत हुई है।

भारतीय वायु सेना ने 83 तेजस विमानों की खरीद की प्रक्रिया आरंभ की है। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर चौधरी ने हाल ही में बेंगलुरू में एचएएल के दो सीट वाले पहले एलसीए प्रशिक्षु विमान की समीक्षा की थी।

प्रधानमंत्री मोदी रक्षा उत्पादों के स्वदेशी उत्पादन को प्रोत्साहन देते रहे हैं। उन्‍होंने 2024-25 तक पांच अरब डॉलर के रक्षा निर्यात का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान भारत ने अब तक के सर्वाधिक 15 हजार नौ सौ 20 करोड़ रुपए का रक्षा निर्यात किया।
======================================Courtesy===================
मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बेंगलुरु में स्वदेशी तेजस विमान से उड़ान भरी
@narendramodi,tejas,Pmnarendramodiintejas

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *