09/08/2017
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सनवर पटैल ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी सरकार ने अल्पसंख्यक छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु शगुन योजना आरंभ कर क्रंातिकारी कदम उठाया है, जो छात्राएं स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करेगी उन्हें 51 हजार रू. भेंट किये जायेंगे। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के अन्तर्गत मौलाना आजाद ऐजुकेशन फाउन्डेशन ने इस योजना को प्रस्तुत करते हुए कहा कि शगुन योजना से छात्राओं के अभिभावक भी प्रोत्साहित होंगे। छात्राएं काॅलेज और विश्व विद्यालयों में अपने अध्ययन की निरन्तरता कायम रखने के लिए प्रोत्साहित होगी।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह भी तय किया गया है कि नौवीं और दसवीं में पढ़ाई करने वाली मुस्लिम बच्चियों को दस हजार रू. दिये जायेंगे। मुस्लिम परिवारों में अभाव ग्रस्तता के कारण आज भी अभिभावक बच्चों-बच्चियों को स्कूल में पढ़ाना मुश्किल पाते हैं। मदरसों में न तो प्रामाणिक शिक्षा मिल पाती है और न बच्चे बच्चियां मुख्यधारा से जुड़ने के लिए विकास कर पाती हैं।
डॉ. पटेल ने कहा कि भले ही शादी शगुन राशि छोटी हो लेकिन इससे लड़कियों और अभिभावकों का उच्च शिक्षा के प्रति रूझान बढ़ेगा और निरक्षरता का कलंक माथे से मिट जायेगा।