केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारत ब्रांड आटे की बिक्री के लिए 100 मोबाइल वैन को रवाना किया
bharatbrandaata
उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने आज नई दिल्ली में भारत ब्रांड आटे की बिक्री के लिए 100 मोबाइल वैन को रवाना किया। श्री गोयल ने कहा कि यह आटा केन्द्रीय भंडार, नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड सहित देश भर में दो हजार से अधिक दुकानों पर साढे 27 रुपये प्रति किलो पर उपलब्ध होगा।
उन्होंने कहा कि भारत ब्रांड आटा की खुदरा बिक्री शुरू होने से बाजार में किफायती दरों पर आपूर्ति बढ़ेगी और आटे की कीमतों में कमी लाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य बाजार में कीमतों को स्थिर लाना और किसानों तथा उपभोक्ताओं दोनों को लाभ पहुंचाना है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दृष्टिकोण उपभोक्ताओं के साथ-साथ किसानों की भी मदद करना है। श्री गोयल ने कहा कि केंद्र के हस्तक्षेप से आवश्यक वस्तुओं की कीमतें स्थिर हो गई है। उन्होंने कहा कि टमाटर और प्याज की कीमतें कम करने के लिए भी कई कदम उठाए गए थे।
==============================Courtesy=====================
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारत ब्रांड आटे की बिक्री के लिए 100 मोबाइल वैन को रवाना किया
bharatbrandaata